महासमुंद-शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 7 दिसंबर 19 से 13 दिसंबर तक ग्राम बिरकोनी के चंडी मंदिर में संपन्न हुआ,शिविर के अंतिम दिन समापन समारोह डॉ. एस के चटर्जी पूर्व प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के मुख्य आतिथ्य, डॉ अनुसुइया अग्रवाल प्रभारी प्राचार्य की अध्यक्षता , जया चटर्जी,डाॅ मालती तिवारी जिला संगठक जिला महासमुंद ,तेजनाथ चंद्राकर उपाध्यक्ष, उमेश चंद्राकर कार्य व्यवस्था प्रमुख चंडी मंदिर समिति के विशिष्ट आतिथ्य में मां सरस्वती, विवेकानंद जी की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ.
स्वयंसेवकों के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लक्ष्य गीत एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया. अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी पुरूष इकाई द्वारा शिविर प्रतिवेदन का पाठन किया गया, मुख्य अतिथि चटर्जी के द्वारा रासेयो की विशेषता को बताते हुए कहां की स्वयंसेवक स्व प्रेरित होकर कार्य करते है चाहे वो स्वच्छता का कार्य हो या श्रमदान कर कोई निर्माण हो या देश व राज्य की संस्कृति को समाज तक पहुँचाना हो।उन्होंने शिविर के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी.
डाॅ अनसूया अग्रवाल प्रभारी प्राचार्य ने स्वयंसेवकों के अनुशासन व श्रमदान की सराहना करते हुए कहा कि मां चंडी मंदिर में युवाओं की सहभागिता की आवश्यकता को एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पूरा किया.डॉक्टर मालती तिवारी ने कहा कि एनएसएस के स्वयं सेवक स्वामी विवेकानंद जी से ऊर्जा प्राप्त कर कार्य करते हैं , शिविर की गतिविधियां हो या नियमित गतिविधियां उसका संचालन स्वयंसेवको के द्वारा ही सफलता पूर्वक किया जाता है,उन्होंने शिविर के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी. उमेश चन्द्राकर कार्य व्यवस्था प्रमुख ने सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवको के अनुशासन व कार्यो से प्रभावित होते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ जया ठाकुर विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र ,रीता पांडे विभागाध्यक्ष इतिहास ,प्रोफेसर एस बरवा विभागाध्यक्ष अंग्रेजी, डाॅ वैशाली गौतम हिरवे विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान,डॉ ई पी चेलक विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र, प्रदीप कनहेर सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र ,सरस्वती सेठ सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र, कुमारी बबीता प्रधान अतिथि सहायक अध्यापक गणित ,राजेश शर्मा ,संतराम मन्नाडे, वेद देवांगन,गोरे लाल चन्द्राकर, एस आर मानकर, कुंदन देवांगन ,राकेश जांगड़े, श्वेता राजा ,कुमारी पूजा जैन छात्रसंघ अध्यक्ष, विवेक साहू सहसचिव, दल नायक लक्ष्मण सिन्हा,दलनायिका ईश्वरी ध्रुव सहित 115 शिविरार्थी व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ,समापन समारोह का संचालन कुलेश्वर साहू एवं प्रकाशमणि साहू ने किया आभार प्रदर्शन राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई द्वारा किया गया.
दोहरे हत्याकांड का खुलासा;-लूटपाट का विरोध करने पर दंपति की परिचितों ने ही की हत्या https://t.co/rTF2HV2C6j via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 14, 2019
धान उपार्जन केन्द्र में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की कार्यवाही https://t.co/m7k5u2qvNo via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 14, 2019
हमसे जुड़े :-
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU