Home देश कंटेनमेंट क्षेत्रों में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा

कंटेनमेंट क्षेत्रों में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा

प्रतिबंधित गतिविधियां चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने के बारे में नए दिशा-निर्देश जारी

गृह मंत्रालय 13105
फाइल फोटो

गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट क्षेत्रों से बाहर के इलाकों में प्रतिबंधित गतिविधियां चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने के बारे में नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कंटेनमेंट क्षेत्रों में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया गया है.

दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि इन क्षेत्रों से बाहर चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने की अनुमति होगी. नए दिशा-निर्देशों के अंतर्गत पहले चरण के दौरान अगले महीने की 8 तारीख से पूजा-स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और अन्य आवभगत सेवाओं तथा शॉपिंग मॉल्स में लोगों के प्रवेश की अनुमति होगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय संबद्ध केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों तथा अन्य हितधारकों के परामर्श से इन गतिविधियों के लिए एसओपी जारी करेगा. इनका उद्देश्य सुरक्षित दूरी बनाए रखना और कोविड-19 के फैलाव को रोकना है.

दूसरे चरण में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सलाह-मशविरा करने के बाद स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक, प्रशिक्षण और कोचिंग संस्थानों को खोलने पर विचार किया जाएगा. राज्य सरकारें और संघ शासित प्रदेश प्रशासनों को सलाह दी गई है कि वे संस्थानों और अभिभावकों तथा अन्य संबद्ध पक्षों के साथ सलाह-मशविरा करें. अपेक्षित जानकारी प्राप्त होने के आधार पर इस वर्ष जुलाई के महीने में इन संस्थानों को फिर से खोलने का निर्णय किया जाएगा.

चारधाम परियोजना के तहत चंबा सुरंग से वाहन रवानगी आयोजन का किया उद्घाटन

लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा नेपाल में
नेपाल 3105

नेपाल सरकार ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ा दिया है। कल शाम काठमांडू में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

सरकार के प्रवक्ता डॉक्टर युबराज खातीबाड़ा ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को अगले 12 दिन बढ़ाने का फैसला किया गया। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर जारी प्रतिबंध को भी 30 जून तक जारी रखने का फैसला किया।

नेपाल में शनिवार को कोविड-19 के 189 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार नेपाल में अब तक कोरोनावायरस के कुल 1401 हो गये है।  1176 सक्रिय मामले है और 219 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए है। नेपाल में कोविड-19 से 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU