मरहूम हाजी इब्राहिम क़ुरैशी जी के स्मृति में महासमुंद क्रिकेट ऐकेडमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
महासमुंद वनडे ट्रॉफी का दूसरा मैच बिलासपुर क्रिकेटर्स और दुर्ग के बीच मिनी स्टेडियम महासमुंद में हुआ.दुर्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलासपुर क्रिकेटर्स ने 30 ओवर में 178 रन 9 विकेट की मदद से बनाया। बिलासपुर क्रिकेटर्स के तरफ से अमित यादव ने 51 अक्षत 44 रन और हिमांशु ने 23 रन बनाए.दुर्ग के तरफ से गेंदबाजी में आयुष,अभेक और ,प्रणव तीनो ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
https;-वन कर्मियों व बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला,रिपोर्ट दर्ज
दूसरी पारी में 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुर्ग की टीम 106 रन पर ही आल आउट हो गई।
दुर्ग टीम के तरफ से बल्लेबाजी में अर्पित ने 46 रन बनाए.बिलासपुर क्रिकेटर्स के तरफ से गेंदबाजी में हिमांशु ने 3, आरविन्द, अमित,कीसू ने 2-2 विकेट लिए.यह मैच बिलासपुर क्रिकेटर्स ने 72 रनों से जीता.बिलासपुर क्रिकेटर्स के तरफ से बल्लेबाजी में 51रन और गेंदबाजी में 2विकेट लेने वाले अमित यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया
https;-एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बाद सोनिया ने एसपीजी प्रमुख को लिखा खत जाने क्यों
आज के मैच में टॉस महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर एवं वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी रवि जैन द्वारा किया गया।
महासमुंद क्रिकेट एकेडमी के संचालक एवम एन.आई.एस कोच शबाब क़ुरैशी जी ने बताया कि कल का मैच टर्मिनेटर क्रिकेट ऐकेडमी रायपुर और नायडू क्रिकेट ऐकेडमी भिलाई के बीच सुबह 9:30 को प्रारम्भ होगा , सभी मैच मिनी स्टेडियम महासमुंद में होंगे।
https;-शहर में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिसबल ने किया फ्लैगमार्च-
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता को देखते हुए, महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने स्वम उपस्थित रह कर सुबह 7 बजे 9 बजे तक स्कूल के स्काउट गाइड बच्चे, एवमं आम नागरिक जनो के साथ पूरे मैदान में दो घन्टे तक उपस्थित रहकर, पूरे मैदान की साफ सफाई कर श्रमदान किया।