राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी की जाएगी। उच्च सदन की 55 सीटों के लिए चुनाव 26 मार्च को होंगे और इसमें 17 राज्यों की रिक्त सीटों के लिए चुनाव होंगे। नामांकन 13 मार्च तक भरे जा सकते हैं और नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 18 मार्च है। चुनाव संपन्न होने के एक घंटे बाद मतगणना होगी।अधिकतम 7 सीटें महाराष्ट्र में खाली हैं। इसके बाद तमिलनाडु है। यहां से 6 सदस्य चुने जाने हैं।
इसके अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल से पांच-पांच और ओडिशा, गुजरात तथा आंध्र प्रदेश से चार-चार सांसदों का चुनाव होगा। इसके अलावा, असम, राजस्थान और मध्य प्रदेश से तीन-तीन और तेलंगाना, हरियाणा, छत्तीसगढ और झारखंड से दो-दो सीटों के लिए भी चुनाव होंगे। इसके साथ हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय से एक-एक सदस्य चुने जाएंगे।
https;-भारत पहली बार T-20 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा
ब्रिटेन की अदालत ने नीरव मोदी की ज़मानत याचिका पांचवीं बार खारिज की
ब्रिटेन की अदालत ने पंजाब नैशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की ज़मानत याचिका पांचवीं बार खारिज कर दी है। नीरव को 24 मार्च तक हिरासत में भेज दिया गया है।इससे पहले, नीरव मोदी लंदन जेल से वीडियो लिंक के ज़रिए कल अदालत में पेश हुआ। नीरव मोदी दो अरब डॉलर के पंजाब नैशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी है।वह इस समय दक्षिण-पश्चिम लंदन की वान्ड्सवर्थ जेल में है। उसे पिछले वर्ष मार्च में स्कॉटलैंड यार्ड ने गिरफ्तार किया था। नीरव को भारत प्रत्यर्पण करने के मामले में पांच दिन की सुनवाई 11 मई से शुरू होनी है।
https;-राज्य स्तरीय समिति द्वारा चिन्हांकित की गई फेक न्यूज और जारी की चेतावनी-
हमसे जुड़े ;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
आमरण अनशन की चेतावनी के बाद छात्रावास मरम्मत करने आदेश!समस्याओं का अंबार,नही हो रहा निदान” https://t.co/7YwKwjwNUV via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 5, 2020