बसना- बरोली में स्थित एक राईस मिल में प्रशासनिक अमले के द्वारा छापामार कर पीडीएस का चावल 10 किवंटल बरामद किया गया.मिली जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुणाल दुदावत को फोन से सूचना मिली की आस्था राइस मिल बरोली में पीडीएस का चावल बेचा जा रहा है। जिस पर तत्काल अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)कुणाल दुदावत एवं फूड इंस्पेक्टर कमल नारायण साहू के द्वारा आस्था राइस मिल बरोली में जाकर छापामार कार्रवाई कर 10 किवंटल पीडीएस का चावल जप्त किया गया तथा आस्था राइस मील बरोली के संचालक ने स्वीकार किया कि यह चावल पीडीएस का बसना के अब्दुल मुनाफ खान के द्वारा उसे बेचा गया है।
https;-5 अप्रैल की रात को 9 मिनट केवल घर बत्तियाँ ही बुझेगी अन्य इलैक्ट्रिक उपकरण नही
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के निर्देशन पर बसना तहसीलदार ललिता भगत नायब तहसीलदार राममूर्ति दीवान , सुशीला साहू , फूड इंस्पेक्टर कमल नारायण साहू , मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू बसना पुलिस की टीम तथा राजस्व टीम एवं नगर पंचायत की टीम के द्वारा अब्दुल मुनाफ खान के दुकान को देर शाम सील कर दिया गया। अब्दुल मुनाफ खान के द्वारा हितग्राहियों से पीडीएस का चावल जमाखोरी तथा मुनाफाखोरी करने के तहत कार्रवाई की गई।
https;-केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया एक और आदेश इन दुकानों को भी मिलेगी छुट
-: हमसे जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक कीजिए:-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook:https:dailynewsservices/
WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
वैज्ञानिकों को कोविड-19 के त्वरित परीक्षण के लिए नई किट विकसित करने में मिली सफलता https://t.co/8MfhSUh31o via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 4, 2020