Home छत्तीसगढ़ महासमुंद रमनप्रीत कौर ने ब्लाक में प्रथम स्थान प्राप्त किया अंग्रेजी मीडीयम में

रमनप्रीत कौर ने ब्लाक में प्रथम स्थान प्राप्त किया अंग्रेजी मीडीयम में

बागबाहरा – माध्यमिक शिक्षा मंडल 10 वी बोर्ड की परीक्षा में हुमन प्राईड स्कुल की मेधावी छात्रा कु रमनप्रीत कौर ने अंग्रेजी मीडीयम में 93 प्रतिशत अंक बना कर बागबाहरा ब्लाक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कु रमनप्रीत स्थानीय सायकल व्यवसायी अमरीश सिंग छाबड़ा की सुपुत्री है.छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कुल प्रबंधन, परिजनो एवं मित्रों ने शुभकामनाएं दी है.


 पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन

बागबाहरा – पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को लेकर संतोष चंद्राकर ने कहा कि आम जनता बढ़ी महंगाई से त्रस्त है । केंद्र सरकार की नीतियां किस हद तक दोहरी और जनता विरोधी हैं , इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब बीजेपी विपक्ष में थी तो पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर वह आसमान सिर पर उठा लेती थी

आज स्थिति यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत गिरकर 40 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गई है लेकिन मोदी सरकार है कि कोरोना काल में मुश्किल हालात का सामना कर रहे उद्योगों और आम लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम नहीं कर रही है।

सरकार की निष्ठुरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौजूदा समय में पेट्रोल पर कुल एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.83 रुपये प्रति लीटर है नरेंद्र मोदी सरकार ने 2014 में जब सत्ता संभाली थी, उस वक्त पेट्रोल पर एक्साइज 9.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर था । इस तरह, इन तकरीबन छह सालों में पेट्रोल पर एक्साइज में 23.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 28.27 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है l पेट्रोल और डीजल के दामों में मोदी सरकार ने बीते 21 दिनों में लगातार वृद्धि की है।

केंद्र सरकार को समझना चाहिए, कोरोना संकट के समय पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ने से फल, सब्जी, राशन ,दवाई सभी के दाम बढ़ रहे हैं, इससे आम जनों को इस संकट के समय गहरी आर्थिक मार पड़ रही है । डीजल के दाम बढ़ने से किसानों की खेती में लागत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राजस्व के अन्य श्रोत देखना चाहिए । अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेलों की कम हुए कीमत का फायदा देश के आम नागरिकों को मिलना चाहिए , इसलिए मोदी सरकार को तुरंत पेट्रोल – डीजल के बढ़े दामों को वापस लेना चाहिए । पेट्रोल – डीजल के आज हुए विरोध प्रदर्शन में संतोष चंद्राकर शकील खान भाई भगवानदास गौतम नेताम नरेंद्र राठौर आदि उपस्थित थे ।

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-