रायपुर-प्रदेश में यातायात के बेहतर संचालन के लिए आज मंत्रालय महानदी भवन में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने राज्य भर के बस ऑपरेटर यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने बस ऑपरेटरों को यातायात में यात्रियों की सुविधा को विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए सख्त निर्देश दिए। साथ ही इन्हें परमिट के अनुसार बसों का समय पर संचालन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।
प्रमुख सचिव ने इस दौरान बस ऑपरेटरों को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए बस स्टॉपजों में रैम्प अथवा व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने आवश्यक निर्देश दिए। इसके प्रथम चरण में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के बस स्टॉपजों में परिवहन विभाग के साथ बस ऑपरेटर यूनियनों को तत्परता से इसकी कार्रवाई सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देशित किया। प्रमुख सचिव ने इस दौरान बस ऑपरेटरों की समस्याओं से संबंधित आवेदनों पर तत्परता से कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।
बैठक में बस ऑपरेटरों, शासन की विभिन्न योजनाओं तथा उपलब्धियों का बसों पर बोर्ड तथा होर्डिंग्स आदि के माध्यम से दूरदराज इलाकों तक व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा के दौरान चालक तथा परिचालक द्वारा यात्रियों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में भी आवश्यक चर्चा की गई। इस अवसर पर संयुक्त सचिव परिवहन विजय ध्रुर्वे, संयुक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर, आरटीओ रायपुर शैलाभ साहू सहित बस ऑपरेटर यूनियन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।