महासमुंद- 14 फरवरी, महासमुंद की कुलदेवी माने जाने वाली मॉ महामाया सिद्ध शक्ति पीठ के तालाब की संरक्षण के लिए नई पहल की जा रही है। इसको लेकर गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर की अध्यक्षता में मंदिर समिति के बीच संयुक्त बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में महामाया तालाब का संरक्षण के साथ ही प्रदूषण मुक्त करने रायशुमारी की गई। महामाया तालाब के चारो ओर बसाहट से बहने वाली गंदे पानी, और गंदगी से बचाने के लिए कई अहम फैसला लिया गया। पालिका अध्यक्ष को मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर के आसपास बसाहटों से आ रही गंदा पानी को रोकना बहुत ही जरूरी हो गया है। तभी महामाया तालाब का अस्तित्व को बचाया जा सकता है। इस पर पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा तालाब के चारो ओर नाली निर्माण कर सब्जी मंडी रोड से गुजरने वाली ड्रोन से जोड़ा दिया जाएगा। जिससे तालाब के आसपास के घरों से निकलने वाली गंदे पानी को तालाब में जाने से रोका जा सकता है। यहीं नहीं तालाब के चारो ओर सौंदर्यीकरण करने पर भी चर्चा की गई। जिससे पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने बजट में शामिल करने की बात कहीं।
https;-प्रदेश के 725 स्कूलों में कम्प्यूटर लैब और 1874 विद्यालयों में ई-क्लास रूम
इस दौरान पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने सब इंजीनियर दिप्ती कुर्रे को मौके पर बुलाकर महामाया मंदिर का नक्शा सौंपतें हुए कहा जल्द ही नाली निर्माण का ड्रॉइंग डिजाइन, और स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। मंदिर समिति ने बताया कि मौत मिट्टी के कार्यक्रम में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर पालिका अध्यक्ष ने कहा ऐसे आयोजनों के लिए लिए तालाब के उपर जिम भवन के पास शेड का निर्माण किया जाएगा। जिसमें दसगात्र आदि कार्य के लिए उपयोग किए जाएंगे। वर्तमान अनुपयोगी जिम भवन को भी मंदिर समिति को सौंपा जाएगा। जिसका उपयोग विभिन्न सामाजिक बैठकों के लिए दिए जाएंगे। इससे भवन की देखरेख मैंटेनेंस भी होता रहेगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मंदिर समिति को सौंपी जाएगी। पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 5 नए स्टील बैंच लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पालिका सभापति राजेन्द्र चंद्राकर, पार्षद राहुल चंद्राकर, गोलू मदनकार, महेन्द्र सिक्का, समिति के पदाधिकारी मन्नू पींचा, संभू साहू, भाऊराम साहू, रमेश साहू, नारायण साहू, शिरीष गण्डेचा, योगेश गण्डेचा, कन्हैया शुक्ला, प्रवीण ठाकुर, पुनेन्द्र चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, खोरबहारा साहू, किशोर चंद्राकर, संतोष चंद्राकर, मूलचंद कोचर, राजेश नायक आदि उपस्थित थे।
https;-करोना वायरस से एक ही दिन में 242 लोगों की मौत,साथ ही करीब 15,000 नए मामले की पुष्टि
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
DGGI ने 268 करोड़ रुपये से भी अधिक का फर्जी इनवॉयस जारी करने वाली फर्म का पर्दाफाश किया https://t.co/55Z6zKE4lO via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 14, 2020