मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी निधि से विधायक ने दिए 15 लाख-

महासमुुंद: विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में विधायक निधि से 15 लाख देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने इस आशय का पत्र कलेक्टर को लिखते हुए उक्त आबंटन राशि तत्काल जारी करने कहा है.

विधायक  चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा युद्धस्तर पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री के इस पहल पर उन्होंने अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है और स्काउट-गाइड की ओर से भी दो लाख का चेक दिया गया है। अब और हाथ बढ़ाते हुए अपनी निधि से 15 लाख रूपए दे रहे हैं। विधायक  चंद्राकर ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री  बघेल प्रदेश के लोगों के साथ खड़े हुए हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश सरकार को आर्थिक मजबूती देने के लिए सक्षम लोगो को आगे आने का आव्हान करते हुए कहा कि सभी मिलजुल कर इस महामारी से निपट सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए समाज के कई वर्गों के लोग सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं और सहयोग भी कर रहे हैं। कोरोना वायरस से लड़ने लोगों की मदद करना समाजसेवा है.

http:भारतीय रेल 21 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक की यात्रा अवधि के सभी टिकटों का पूरा पैसा लौटाएगी

अधिकारी-कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री का विधायक ने जताया आभार

विधायक  चंद्राकर की पहल पर शहर में गरीबों की सहायता के लिए मुहिम छेड़ी गई है। इसके तहत जरूरतमंदों को राहत सामाग्री वितरित की जा रही है। इसी से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अधिकारी व कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री राजेश चंद्राकर ने इस मुहिम में सहयोग प्रदान करते हुये व्यक्तिगत तौर पर स्वयं की ओर से सेवा भावना लेकर शनिवार को विधायक निवास पहुंचकर विधायक चंद्राकर को दस हजार का चेक भेंट किया। जिस पर विधायक  चंद्राकर ने विकट परिस्थिति में उनके इस प्रकार आर्थिक सहयोग करने की सराहना करते हुए राजेश चंद्राकर का आभार जताया है.

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook:https:dailynewsservices/

WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU