Home छत्तीसगढ़ महासमुंद मिली सौगात बेमचा में मिनी स्टेडियम व् परसदा में पंचायत भवन की

मिली सौगात बेमचा में मिनी स्टेडियम व् परसदा में पंचायत भवन की

विधायक ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया

430610-110714

महासमुंद-ग्राम पंचायत बेमचा में मिनी स्टेडियम तो ग्राम पंचायत परसदा में सुविधायुक्त पंचायत भवन की सौगात मिली। आज शनिवार को विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर Vinod Sevanlal Chandrakar ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।

शनिवार को ग्राम पंचायत बेमचा व परसदा में भूमिपूजन व लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि विधायक विनोद चंद्राकर अध्यक्षता भागीरथी चंद्राकर विशेष अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद पंचायत सदस्य सावित्री रोहित चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, भरत चंद्राकर, ब्रिजेन हीरा बंजारे, विवेक पटेल, तोषण कन्नौजे मौजूद थे।

-430610-110713

विधायक विनोद चंद्राकर ने मिनी स्टेडियम का लोकार्पण तथा चबूतरा निर्माण व गौठान निर्माण का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel Chief Minister बने हैं तब से शहर के साथ ही गांवों में चहुंमुखी विकास हो रहा है। कोरोना महामारी के विषम परिस्थितियों में भी गाइडलाइन का पालन करते हुए विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।

इस दौरान सरपंच हरिशचंद ध्रुव, उपसरपंच देवेंद्र चंद्राकर सहित पंच भारती चंद्राकर, कुंवर बाई, नम्रता यादव, उमाबाई, फुलेश्वरी बाई, ज्योति, तिलक, रोहित चंद्राकर, रोहित सेन, पंचराम यादव, झम्मन साहू, कैलाश चंद्राकर, लक्ष्मीनारायण कहार, रवि भोसले, चंद्रहास चंद्राकर, हेमेंद्र साहू आदि ने विधायक को मांग पत्र भी सौंपा। जिस पर विधायक  ने मानस भवन की घोषणा करते हुए समरसता भवन के लिए भी उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

कराए जा रहे विकास कार्य-चंद्राकर

ग्राम पंचायत परसदा में सर्वसुविधायुक्त पंचायत भवन के लोकार्पण व सामुदायिक भवन के भूमिपूजन करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की। सरपंच वीरेंद्र चंद्राकर Sarpanch Virendra Chandrakar ने क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों के लिए आभार जताते हुए ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यों के लिए ध्यानाकर्षित कराया।

*** To Read More News, See At The End of The Page-

जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU