घर में आधुनिक फिल्टर, फ्रिज व बोतलों ने मिटटी के घड़ा का जगह ले लिया है लेकिन वास्तु की बात मानें तो (If we listen to Vastu) आपको घर में एक मिट्टी का घड़ा या सुराही जरूर रखना चाहिए जिससे कि आपके घर में खुशहाली (Prosperity)आए और आपके घर की सभी संकट दूर (Crisis away)हो जाए। मिट्टी का घड़ा अगर घर में हो तो घर से बहुत सारी मुश्किलें अपने आप ही (It ends) खत्म हो जाती है.
- कहते है की पानी से भरी एक सुराही घर में जरूर रखनी चाहिए और वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पानी से भरी सुराही रखने से धन की कमी (lack of funds) नहीं होती है.
- अगर आपको किसी वजह से सुराही न मिले तो मिट्टी का छोटा घड़ा रखना भी लाभदायक (Profitable)होता है लेकिन ध्यान रखें कि इसमें हमेशा पानी भरा (Water filled) होना चाहिए.
- घड़ा घर के उत्तर दिशा में होना चाहिए क्योंकि उत्तर दिशा को जल के देवता (God of water) की दिशा माना जाता है.
- घर में कोई व्यक्ति तनावग्रस्त हैं या मानसिक रूप से परेशान (Stressed or mentally disturbed)है तो आप उन्हें माटी के घड़े से किसी भी पौधे को पानी देने के लिए कहें, इससे उन्हें लाभ होगा.
- घर में मिट्टी के पानी भरे घड़े के आगे दीपक लगाने से भी आर्थिक संकट (Economic crisis is also caused by lighting a lamp) दूर होते हैं.
रातों में महिलाओं के सुरक्षित कदमों के लिए महिला आयोग द्वारा पाॅवर वाॅक का आयोजन- https://t.co/kN4e3TLKU0 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 29, 2020
छत्तीसगढ़ी एलबम “सूरता”लोगों के दिलों में बना रही है जगह https://t.co/cBQqOinRFY via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 28, 2020