नई दिल्ली-अंतरार्ष्ट्रीय बाजार (International market)से मिले कमजोर संकतों से घरेलू वायदा एवं हाजिर बाजार (Domestic futures and spot markets)में सोने-चांदी की चमक फीकी हो गई है.घरेलू वायदा बाजार (Domestic futures)में सितंबर के ऊंचे स्तर से सोने के भाव में करीब पांच फीसदी की गिरावट (Five percent drop)आई है जबकि चांदी के दाम में 6,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट आई है।कमोडिटी बाजार विश्लेषकों के अनुसार (According to commodity market analysts)अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता सकारात्मक दिशा (Positive direction)में बढ़ने के संकेत मिलने से सोने के निवेश मांग नरम हो गई है.
https;-गौठानों में ग्रामीणों को रोजगार दिलाने पर विशेष ध्यान देने के दिए गए निर्देश
इसके कारण महंगी धातुओं के दाम में गिरावट आई है। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को रात 10.19 बजे सोने के दिसंबर अनुबंध (The contract )में पिछले सत्र से 317 रुपये की कमजोरी के साथ 37,949 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार (The business)चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 37,921 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिरा है. चार सितंबर 2019 को सोने का भाव एमसीएक्स पर 39,885 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था, जिसके बाद शुक्रवार को 4.9 फीसदी (Percent)तक की गिरावट दर्ज (Fall down) की गई है.
सोने का भाव सितंबर के बाद घरेलू सरार्फा बाजार (Domestic bullion market)में करीब 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, शुक्रवार को 24 कैरट सोने का भाव बिना जीएसटी के 38,093 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट शुद्धता (22 carat purity)के सोने का दाम 35,033 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि फाइन सोने का भाव 38,246 रुपये प्रति 10 ग्राम था. सोने पर तीन फीसदी जीएसटी लगता है।
https;-22 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी चालान जारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश-
एमसीएक्स पर चांदी के दिसंबर अनुबंध (December contract)में 431 रुपये की कमजोरी (Weakness)के साथ 44,292 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले दिनभर के कारोबार के दौरान(During day trading) चांदी का रेट 44,061 रुपये प्रति किलो तक गिरा. चार सिंतबर को चांदी का रेट एमसीएक्स पर 50,672 रुपये प्रति किलो तक उछला था जिसके बाद शुक्रवार को 6,211 रुपये की गिरावट दर्ज (Fall down)की गई. वर्तमान में चांदी का भाव 44,380 रुपये प्रति किलो था.