महासमुंद-कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धान का अवैध भंडारण एवं परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही तेज़ कर दी गई है। धान का अवैध परिवहन एवं भंडारण करते वाले लोगों की सघन जांच कर धान की जब्ती की जा रही है। इसी तारतम्य में आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा कुल 15 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसके अंतर्गत आज 8245 बोरे धान अर्थात 3308 क्विंटल धान जब्त किया गया साथ ही अवैध परिवहन में संलिप्त चार वाहन भी जब्त किए गए। इस तरह जिले में अब तक कुल अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के 37 प्रकरण दर्ज किए गए तथा 10319 बोरे धान अर्थात 4133 क्विंटल धान जब्त किया गया।
https;-हिमस्खलन:सियाचिन ग्लेशियर में सेना के 8 जवान फंसे-बचाव बचाव कार्य जारी
https;-बहुत सस्ता हुआ samsung तीन कैमरा वाला फोन जल्दी कीजये –
जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि आज अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के अंतर्गत जिनपर कार्यवाही हुई उनमें अजय किराना स्टोर केजुआ, सरायपाली में 19 कट्टा धान एवं 15 कट्टा चावल, टिकेश्वर किराना स्टोर केजुआ में 13 कट्टा धान, तिलक राज पटेल केजुआ, सरायपाली से 90 कट्टा धान, बंसीधर अग्रवाल ,सरायपाली से 72 कट्टा धान जब्त किया गया, वहीं शिवकुमार अग्रवाल ,छोटो ढाबा ,बसना से 25 क्विंटल धान, साईं कृपा ट्रेडर्स से 300 कट्टा चावल जब्त किया गया।
इसी तरह पटेल राइस मिल ,पालीडीह सरायपाली से 42 क्विंटल धान, प्रियंका ट्रेडर्स ,झिलमिला से 38 क्विंटल धान जब्त किया गया, वहीं दीपक सिन्हा बोकरामुंडा किराना दुकान, बागबाहरा से 1145 कट्टा धान , विजय शान्ति फूड प्रोसेसर राइस मिल, घोयनाबाहरा कोमाखान से 6220 कट्टा धान जब्त किया गया। अंतरराज्यीय जांच चौकी टेमरी से जांच के दौरान राजेश जैन, घोयनाबाहरा कोमाखान वाहन क्रमांक CG 04 D-7466 से 300 कट्टा धान तथा नासिर खान, जामपाली अंतरराज्यीय जांच चौकी पिकअप वाहन क्रमांक OR03-H-4503 पर 50 कट्टा धान जब्त किया गया।
हमसे जुड़े :-
Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659
Facebook https://www.facebook.com/dailynewsservices/
WatsApp https://chat.whatsapp.com/FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU