महासमुंद- जिले में आज 06 जुलाई 2020 को कोरोना के 01 धनात्मक प्रकरण (Positive case)की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जाँच के बाद धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला प्रशासन (District administration)ने भी इसकी पुष्टि की है।
कोरोना वायरस से महिला संक्रमित (Infected) हुई है, जिसकी उम्र 38 वर्ष है और यह दिल्ली से 23 जून को निकलकर 24 जून को बागबाहरा पहुंची, जहां वह बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम कुलिया के क्वारेंटाईन सेंटर में रह रही हैं। इसे कोविड अस्पताल (Kovid Hospital)भेजने की तैयारी की जा रही हैं।
महासमुंद जिले में 02 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई
स्वास्थ्य लाभ लेकर कोविड केयर सेंटर से दो मरीज हुए डिस्चार्ज
महासमुंद- बसना विकासखण्ड के दो प्रवासी मजदूर जो कल तक कोरोना से संक्रमित मरीज के रूप में कोविड केयर सेंटर महासमुंद में उपचार ले रहे थे। आज स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो गए। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अमले ने तालियों की गड़गड़ाहट के जरिए शुभकामना संदेश देते हुए जोशीले अंदाज में उन्हें विदा किया। कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में जिले का कोविड केयर सेंटर मददगार साबित हो रहा है।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में कोविड केयर सेंटर में पहले-पहल उपचार के लिए 28 जून 2020 को भर्ती हुए कोविड-19 से पीड़ित दोनों मरीज स्वास्थ्य लाभ लेकर नौंवे दिन ही सोमवार 06 जुलाई 2020 को डिस्चार्ज हो गए।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मरीज प्रवासी मजदूर हैं। इनमें से एक मुंबई महाराष्ट्र तो दूसरा रांची झारखण्ड से यात्रा कर लौटा था। इन्हें कोविड-19 के एसिमटोमेटिक मतलब लक्षण रहित मरीज की श्रेणी में रखा गया था। इनके उपचार, निगरानी एवं देख-रेख के लिए चैबीस घंटे की तीन पालियों में अनुभवी चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी। स्वास्थ्य अमले और मरीजों के बीच तालमेल अच्छा रहा, जिस मेहनत और लगन से चिकित्सकों ने मरीजों की सेवा की, इस पर मरीजों ने भी भरपूर सहयोग करते हुए जाते वक्त भावुक होकर चिकित्सकीय स्टाॅफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बुलंद हौसले के साथ कोरोना के 28 मरीज़ हुए डिस्चार्ज
To Read More News, See At The End of The Page-