महासमुन्द :स्थानीय निर्वाचन 2019-20 में मतदातओं की सहभागिता/मतदान के प्रतिशत को बढ़ाए जाने के लिए जाबो कार्यक्रम योजना के तहत जिला मुख्यालय में स्थित महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शासकीय महाविद्याल महाप्रभू वल्लभाचार्य पी.जी. महाविद्यालय महासमुन्द, शासकीय माता कन्या महाविद्यालय महासमुन्द, शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको, शासकीय पॉलिटेक्नीक महाविद्यालय महासमुन्द, शासकीय आई.टी.आई. महाविद्यालय महासमुन्द, शासकीय जी.एन.एम. नर्सिंग कॉलेज महासमुन्द, शासकीय एम.पी.डब्ल्यू. कॉलेज महासमुन्द, सूर्या नर्सिंग कॉलेज महासमुन्द, फेलोशिप नर्सिंग कॉलेज महासमुन्द, इंडियन कॉलेज आफ एजूकेशन बेलसोंडा, शांत्रीबाई महाविद्यालय महासमुन्द, जय हिन्द महाविद्यालय महासमुन्द, श्याम बालाजी महाविद्यालय महासमुन्द एवं नव किरण एकेडमी महासमुन्द में चित्रपटल पर, केनवास में छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदान संदेश लिखकर अपना हस्ताक्षर किए जाने का अभियान चलाए जिससे मतदान जागरूकता के साथ-साथ सहभागिता भी बढे़गी एवं छात्र-छात्राए मतदान के लिए प्रोत्साहित होगें.
इन महाविद्यालयों से प्राप्त सभी ‘‘मतदान संदेश’’ में से किन्हीं पांच सर्वार्त्तम मतदान संदेश जिला कार्यालय के सूचना पटल पर प्रकाशित किया जाएगा एवं उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा महाविद्यालय में जॉबो (जागव बोटर) 2019 स्थानीय निर्वाचन निष्पक्ष , निर्भिक एवं प्रलोभन रहित मतदान के लिए ‘‘मतदान संदेश’’ प्रसारित करने के लिए नुक्कड़-नाटक, रंगोली,मंहेदी,नारा लेखन 07 दिसंबर 2019 के पूर्व कराए। उपरोक्त विधाओं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की सूची उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से भेजने कहां गया है.
हमसे जुड़े :-
Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659