महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने अजय देवगन अभिनीत फिल्म तानाजी को टैक्स फ्री कर दिया है। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के विश्वासपात्र सहायक तानाजी मालुसारे के जीवन पर आधारित है। जिन्होंने कोंडाना किला फतह करने में विशेष भूमिका निभाई थी। यह किला पुणे के निकट सिंहगढ़ किले के नाम से प्रसिद्ध है। ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल ने अभिनय किया है।
https;-प्रदेश के विश्वविद्यालय-महाविद्यालयों को अच्छे “नैक ग्रेडिंग”के लिए नैक देगा प्रशिक्षण
इससे पहले हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। राज्य में मंत्री और राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाण ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की थी। इस फैसले पर महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा, ‘हमने राज्य सीएसटी के हिस्से को माफ़ किया है और केंद्र सरकार से अपने हिस्से को मांफ करने का आग्रह किया है।’
पीएम ने प्रगति की 32वीं बैठक में 11 परियोजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा https://t.co/2yzYqeRGPS via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 23, 2020
अधिक समाचार के लिए अंत में देखें-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST