महाराष्ट्र कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के बाद अशोक चव्हाण ने पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की अशोक चव्हाण का कहना है कि बीजेपी सहयोगियों से अपने वादे को निभाने में विफल रही और यही महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट का कारण बना हुआ है हम इंतजार कर रहे हैं और स्थिति को देख रहे हैं और हम सही समय पर सही फैसला लेंगे
ज्ञात हो कि भाजपा व शिवसेना में मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति स्पष्ट नही हुई है जिसके कारण दोनों दल में कोई स्पष्ट खुल कर बात नही रख पा रहे है.वही कांग्रेस व् एनसीपी इस मामले में रुको और देखो को स्थिती में है.शिवसेना के रुख का इन्तजार कर रहे है.भाजपा और शिवसेना का राजनीती गठबंधन जुड़ने-टूटने के अतिंम चरण में है केवल निर्णय होना बाकी है.
शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि अगर शिवसेना फैसला करती है, तो उसे राज्य में स्थिर सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या मिल जाएगी. लोगों ने 50-50 फार्मूले के आधार पर सरकार बनाने का जनादेश दिया है जो महाराष्ट्र के लोगों के सामने पहुंचा था वे शिवसेना से मुख्यमंत्री चाहते हैं.संजय राउत ने यह भी कहा कि फिलहाल बीजेपी से सरकार बनाने को लेकर कोई बातचीत नही हो रही है। शिवसेना के रुख से यह साफ हो गया है कि वह अपने बात पर अडिग है.शिवसेना के सख्त तेवर के बाद भाजपा खेमे में सन्नाटा पसर गया है। बीजेपी की ओर से इस सम्बन्ध में कोई बयान नहीं आ रहा है.