देश में गुरूवार की सुबह तीन राज्यों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए उक्त झटके रिएक्टर स्केल पर 2 से 4 पैमाना तीव्रता के नापे गए है
20,000 से ज्यादा कोरोना मरीजों हुए स्वस्थ पिछले 24 घंटों में सुधार की दर 63.24% हुई
सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के निर्माण और निर्यात के लिए करेगी सहायता-उद्योग मंत्री
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक़ गुजरात के राजकोट में आज सुबह 7:40 बजे रिक्टर स्केल पर 4.5 की तीव्रता का व् इसी तरह हिमाचल प्रदेश के उना में आज 04:47:03 (IST)बजे रिक्टर पैमाने पर 2.3 की तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए आया वही सुबह 7:57 असम के करीमगंज में रिक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता वाले भूकंप आया.भूकंप के झटके से किसी प्रकार के जानमाल की हानि होने के समाचार नही मिल पाया है.
*** To Read More News, See At The End of The Page-