भारत के लिए एक अरब डॉलर के सामाजिक सुरक्षा पैकेज की घोषणा की विश्व बैंक ने

सहायता भारत के द्वारा गरीबों को सामाजिक सुरक्षा देने के प्रयासों के तहत है

विश्व बैंक ने पहले 1 अरब डॉलर का कोविड-19 आपातकालीन राहत पैकेज घोषित किया था, विश्व बैंक ने भारत के लिए एक अरब डॉलर के सामाजिक सुरक्षा पैकेज की घोषणा की.

कोरोनावायरस महामारी के बीच विश्व बैंक ने भारत को एक अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी दी है। ये सहायता भारत के द्वारा गरीबों को सामाजिक सुरक्षा देने के प्रयासों के तहत है। सामाजिक सुरक्षा का ये पैकेज केंद्र सरकार के कार्यक्रमों से जुड़ा हुआ है।

http#- कोविड-19 की वजह से गरीबी उन्मूलन में हुए लाभ को गंवा देगा दक्षिण एशिया : विश्व बैंक

जी-20 देशों के व्यापार मंत्रियों की दूसरी बैठक कोरोना संकट पर

विश्व बैंक ने कहा कि ये सामाजिक सुरक्षा पैकेज पिछले 1 अरब डॉलर के पैकेज के अलावा है जो कि कोविड-19 आपातकालीन सहायता और स्वास्थ्य प्रणाली के लिए दिया था। विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर (इंडिया) जुनैद कमाल अहमद ने कहा कि विश्व बैंक की अरब डॉलर की सामाजिक सुरक्षा सहायता भारत को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में मदद पहुंचाएगी।

कोरोना संकट पर जी-20 देशों के व्यापार मंत्रियों की दूसरी बैठक में भारत ने आवश्यक दवाएं, उपचार किफायती दरों पर उपलब्ध कराने को कहा.केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भारत की तरफ से बैठक में हुए शामिल.

भारत ने जी-20 देशों को कोविड-19 महामारी का सामना करने के लिए आवश्यक दवाएं, उपचार और वैक्सीन किफायती दरों पर उपलब्ध कराने को सुनिश्चित करने को कहा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कल जी-20 देशों के वाणिज्य मंत्रियों की दूसरी बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शामिल हुए।

इस बैठक में शामिल होते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कोविड-19 संकट के दौरान पारदर्शी तरीके से एक-दूसरे का सहयोग करने और वैश्विक साझेदारी की बात को मजबूत तरीके से आगे रखा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस संकट के दौर में भारत ने अपना वसुवधैव कुटुंबकम का दायित्व निभाते हुए विश्व के लगभग 120 देशों को दवा मुहैया कराकर अपनी भूमिका निभाई है। केंद्रीय मंत्री ने जी-20 देशों से स्वास्थ्यकर्मियों और आवश्यक दवा सामग्री की बेरोकटोक आवाजाही सुनिश्चित करने के साथ भारत को भी दवा और आवश्यक सामग्री की सप्लाई चेन में शामिल करने का आह्वान किया।

नर्स चेतना बच्चे को घर पर छोड़ संभाल रही है प्रदेश कोरोन्टाईन सेंटर

अमानक खाद प्रतिबंधित-निर्माता कंपनी बीईसी और संग्रहण केंद्र प्रभारी को कारण बताओ नोटिस

To Read More News, See At The End of The Page-