माइकल देबब्रत पात्रा को भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। पिछले साल जून से विरल वी. आचार्य के त्यागपत्र के बाद से यह पद खाली पड़ा था।
https;-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मकान खरीदारों को गारंटी योजना की घोषणा की
माइकल देबब्रत पात्रा को तीन साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है और वे रिजर्व बैंक के चौथे डिप्टी गवर्नर होंगे। फिलहाल पात्रा रिजर्व बैंक में मौद्रिक नीति विभाग के कार्यकारी निदेशक है। डिप्टी गवर्नर के रूप में भी वे इस विभाग का कार्य देखते रहेंगे।
जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन होने से तीन जवान शहीद https://t.co/HSW7TyBQI9 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 14, 2020