एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में कल नई दिल्ली में भारतीय पहलवानों ने ग्रेसो-रोमन स्पर्धाओं में पांच पदक जीते। आशू, आदित्य कुंडू और हरदीप ने अपने-अपने भार वर्गों में कांस्य पदक जीते हैं।प्रतियोगिता के दूसरे दिन आशू ने 67 किलोग्राम भार वर्ग का कांस्य पदक जीता। आदित्य ने 72 किलोग्राम भार वर्ग और हरदीप ने 97 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदकों पर कब्जा किया।
https;-इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य पूर्ण दौडऩे लगी मालगाडिय़ां अब पैसेंजर ट्रेनें भी चलेंगी
आशू ने सीरिया के अब्दुलकरीम मोहम्मद अल-हसन को 8 -1 से हराया जबकि कुंडू ने जापान के नाओ कुसाका को 72 किलोग्राम भार वर्ग में डेढ़ मिनट के भीतर मात दी।शाम को हरदीप ने किर्गिस्तान के बेकसुल्तान मखामाझा नोविच मखमुदोव को 3 – 1 से शिकस्त देकर तीसरे कांस्य पदक पर कब्जा किया।मंगलवार को 87 किलोग्राम भार वर्ग में सुनील कुमार के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक और ग्रेसो-रोमन स्पर्धा के 55 किलोग्राम भार वर्ग में अर्जुन हालाकुर्की के कांस्य पदक जीतने के बाद भारत अब तक इन प्रतियोगिताओं में कुल पांच पदक जीत चुका है।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप स्पेन मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर
कश्यप ने ब्राजील के यगोर कोएल्हो से पहला गेम 21-19 से जीत लिया था, लेकिन उसके बाद दूसरा गेम वे 18-21 से हार गए थे। तीसरे और अंतिम गेम में भी वे पीछे चल रहे थे।जब तीसरे गेम में जब कश्यप 12-14 से पीछे थे तभी उन्हें चोट के कारण खेल से हटना पड़ा और वे स्पेन मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके पहले, दिन में साइना नेहवाल दूसरे राउंड में पहुंच गईं। 29 वर्षीय साइना ने जर्मनी की यवोनी ली को 21-16, 21-14 से हराया
https;-केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसले-10 हजार नये एफपीओ की स्थापना,रोजगार के डेढ़ लाख अवसर
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST