भारत की युवा महिला ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है, हंपी ने चीन की लेई तिंगजी को हराकर ये उपलब्धि अपने नाम की है।
https;-भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा पेश किया गया वर्ष 2019 में किये गए कार्यों का लेखा जोखा
भारत की युवा महिला ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने वर्ल्ड रेपिड चैंपियनशिप 2019 का खिताब जीत लिया है। हंपी ने शनिवार को ब्लिट्ज प्लेऑफ में चीन की लेई तिंगजी को हराकर यह उपलब्धि अपने नाम की।
https;-देश में बढ़ा वनक्षेत्र, पर्यावरण और वन मंत्री ने जारी की भारत वन स्थिति रिपोर्ट- 2019
भारत की सबसे युवा महिला ग्रैंडमास्टर हंपी ने साल 2016 में शतरंज को विराम देने का फैसला किया था। हंपी ने मां बनने के बाद शतरंज से दो साल का ब्रेक लिया था। पुरुष वर्ग में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया।
उत्तर भारत के तमाम राज्यों में सर्दी का सितम जारी https://t.co/YEWC5CZfFI via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 31, 2019