सरायपाली-शुक्रवार 5 जून को शाम साढ़े 4 बजे कलेंडा (सिंघोड़ा) क्वारेंटाईन सेंटर में बिना इजाजत प्रवेश करने को लेकर प्रवेश करने वाले भाजपा नेताओं को 14 दिन का होम क्वारेंटाईन में रहने के लिए कहा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, सरायपाली पूर्व विधायक रामलाल चौहान, पूर्व विधायक विमल चोपड़ा भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन उबोवेजा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष धनेश नायक, वरिष्ठ भाजपा नेता कामता पटेल, केदुआ मंडल अध्यक्ष संजय डडसेना सहित उनके कुछ साथियों को क्वारेंटाईन सेंटर के अंदर बंद कर बाहर से ताला लगा दिए जाने की जानकारी मिली है।
उक्त भाजपा नेतागण क्वॉरेंटाइन सेंटर के भीतर गए थे, इसलिए रैपिड टेस्ट के बाद इन्हें छोड़ा गया। करीब 2 घंटे से भी अधिक समय तक ये सभी नेता क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंदर बंद रहे और बाहर पुलिस जवानों का पहरा लगा रहा।एसडीएम कुणाल दुदावत ने क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर तैनात पुलिस जवानों से भीतर जाने वालों की जानकारी ली।सेंटर के बाहर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के वाहन भी कतार में लगा देख ग्रामीण भी सकते में आ गए।
क्वारंटीन और होम क्वारंटीन वालो के परीक्षण में होगी फोटो युक्त डाटा एंट्री
मालूम हो कि कलेक्टर के निर्देश पर क्वारेंटाईन सेंटरों में बिना अनुमति प्रवेश करने वाले और सेंटर के नियमों का पालन नहीं करने वाले सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।शुक्रवार की शाम भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी अपने अन्य 11 साथियों के साथ कलेंडा क्वारेंटाईन सेंटर पहुंची थी।सेंटर में तैनात बल ने उन्हें अंदर जाने से मना किया लेकिन व्यवस्था देखने के लिए वे सेंटर में प्रवेश कर गए। सेंटर में तैनात बल ने इसकी जानकारी एसडीएम कुणाल दुदावत को दी तो वे तत्काल वहां पहुंचे।तब तक जनप्रतिनिधि सेंटर में ही थे।
एसडीएम कुणाल दुदावत (आईएएस) ने बताया कि जिन लोगों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर के भीतर प्रवेश किया है उनकी खुद की सेहत के लिए और बाकी तमाम लोगों की सेहत के लिए स्वास्थ्य अमले को बुलाकर सभी का रैपिड टेस्ट कराया गया है।
मालूम हो कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में त्रिपुरा, पुणे और यूपी से आए मजदूर क्वॉरेंटाइन किए गए हैं ।
जबकि तोषगांव क्वॉरेंटाइन सेंटर में त्रिपुरा से आए एक मजदूर के पॉजिटिव आने की सूचना भी मिली है।स्वास्थ्य अमले द्वारा सबकी जांच के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर के भीतर प्रवेश करने वाले 12 लोगों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।