Home छत्तीसगढ़ महासमुंद बेलिंग मशीन का लोकार्पण एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन किया विधायक...

बेलिंग मशीन का लोकार्पण एवं नाली निर्माण का भूमि पूजन किया विधायक व् नपाध्यक्ष ने

मशीन के स्थापित Established होने से सफाई मित्रों को राहत मिलेगी

4306_090702

महासमुंद. विधायक विनोद चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने वार्ड 29 में 17 लाख से नाली निर्माण का भूमि पूजन Land worship और 10 लाख की बेलिंग मशीन का लोकार्पण Launch किया.

पं. जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 29 विघुत विभाग के सामने के नागरिकों The citizens की पिछले 10 सालों से मांग रहीं है कि नाली निर्माण किया जाए. इन मांगों को देखते हुए विभिन्न वार्डों Various wards में नाली निर्माण की शुरुआत गुरुवार को विधायक विनोद चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने की. पश्चात तुमाडवरी स्थित एस. एलआरसेंटर में स्थापित किए गए बेलिंग एवं फटक्का मशीन का लोकार्पण किया.

430610_090703

इस दौरान विधायक एवं पालिका अध्यक्ष ने वर्मी कम्पोस्ट (खाद निर्माण) केंद्र का भी अवलोकन किया. विधायक ने खाद सप्लाई और विक्रेय के संबंध में जानकारी ली. मुख्य नगर पालिका अधिकारी Chief municipal officer ए. के. हलधर ने वर्मी कम्पोस्ट की विशेषता की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट खाद के खेतों में छिड़काव से फसल की उत्पादन में वृद्धि होती है, और आगामी समय में वर्मी कम्पोस्ट की मांग बढ़ेगी.

बता दें कि एसएलआर SLR सेंटर की बहनों को शहर भर से एकत्रित किए गए झिल्ली, प्लास्टिक, पुट्ठा, डिस्पोजल आदि को अपने हाथों अलग अलग करना पड़ता था. लेकिन अब विघुत से संचालित Power operated फटक्का मशीन में डालने पर झिल्ली प्लास्टिक साफ हो कर बाहर निकल जाता है. इस के बाद इस बेलिंग मशीन के द्वारा कंप्रेस कर के छोटे आकार में बना जाता है.

इस सेंटर में इस मशीन के स्थापित Established होने से सफाई मित्रों बहनों बहुत राहत मिलेगी. इस अवसर पर उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, पार्षद निखिलकांत साहू, राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विरेन्द्र चंद्राकर, सुरेन्द्र जायसवाल, इजीनियर अमन चंद्राकर, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी नौशाद बक्स सहित सफाई मित्रों की बहने उपस्थित थे.

To Read More News, See At The End of The Page-
जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU