बेजुबानों की सुध ली विधायक ने शहर के कई स्थानों पर की चारे की व्यवस्था

महासमुंद: गुरूवार को विधायक चंद्राकर ने शहर के कई स्थानों में बेजुबानों के लिए चारे की व्यवस्था की कोरोना संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन की वजह से बेजुबान और बेसहारा जानवरों पर आफत टूटी है.जरूरतमंदों की सहायता के लिए विधायक द्वारा मुहिम चलाया जा रहा है। इस मुहिम के तहत जरूरतमंदों को राशन सामान व भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। इसके अलावा बेजुबान मवेशियों के लिए अतिरिक्त भोजन की व्यवस्था भी कर रहे हैं।

https;-शासकीय उचित मूल्य के दुकान में अधिक दर पर शक्कर बेचने वाले दुकान संचालकों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज

विधायक चंद्राकर ने पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक  झारिया व पशु चिकित्सक  चंद्राकर के साथ शहर के दादाबाड़ा से लेकर बीटीआई तक कई स्थानों पर मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था की। इस दौरान कुछ युवाओं ने विधायक चंद्राकर को बताया कि उनके द्वारा भी कुछ स्थानों पर मवेशियों के चारे की व्यवस्था की जा रही है। जिस पर विधायक ने युवाओं की तारीफ की उन्होंने शहरवासियों से अपने आसपास घूमने वाले इन बेजुबानों को खाना खिलाकर पुण्य कमाने की बात कही। उन्होंने संकट की इस घड़ी में गरीब लोगों के साथ ही इन बेजुबान जानवरों की मदद करने लोगों से अपील की.

सब्जी बाजार में किया मास्क वितरण

विधायक चंद्राकर ने बीटीआई रोड स्थित जिला शिक्षा कार्यालय के मैदान में सब्जी बाजार लगाने वाले लोगों को मास्क वितरण किया। यहां विधायक चंद्राकर मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था करने पहुंचे थे। तभी उनकी नजर सब्जी पसरा लगाने वाले लोगों पर पड़ी। कई लोग बिना मास्क लगाए ही सब्जी बेच रहे थे। जिस पर उन्होंने यहां लोगों को मास्क वितरण कर कोरोना के संक्रमण से बचने सलाह देते हुए सुरक्षित रहने की अपील की.

https;-गरीब महिला लाभार्थियों के जनधन योजना खातों में पैसे सीधे जमा होंगे