बाघ के हमले से एक श्रमिक की हुई मौत

प्रतीकात्मक फोटो

भोपाल-बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के महा मन कैम्प में कार्यरत श्रमिक चिंता बैगा(38) की 2 अप्रैल को सुबह के लगभग 6 बजे बाघ द्वारा हमला किये जाने पर मौके पर ही मौत हो गई। श्रमिक शौच के लिए चौकी के समीप मैदान में गया था, जहाँ अचानक एक बाघ ने उस पर आक्रमण कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ भाग गया। ग्रामीणों द्वारा पास जाकर देखने पर  चिंता बैगा मृत अवस्था में पाए गए। बाघ द्वारा मृतक को खाया जाना नहीं पाया गया।

https;-कोविड-19 के संभावित टीके का परीक्षण शुरू किया ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने

श्रमिक का चिल्लाना सुनकर कैम्प के दूसरे श्रमिक बाहर आए तथा शोर मचाया। शोर सुनकर पास के ग्राम गोहडी के सरपंच व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा बाघ को  चिंता बैगा को घसीटकर ले जाते हुए देखा। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ विनसेंट रहीम,प्रभारी उप संचालक  अनिल शुक्ला, परिक्षेत्र अधिकारी ताला,धमोखर,मगधी, खितौली,पर्यटन व स्टाफ मौके पर पहुंचा एवम् पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी मानपुर,चौकी प्रभारी ताला व पुलिस बल पहुंचा व कार्यवाही की।शासन के नियमानुसार जनहानि प्रकरण के तहत परिक्षेत्र धमोखर के परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा रु 4 लाख की राशि मृतक के वारिस को देने का आदेश पारित किया गया है, जिसका भुगतान तात्कालिक रूप से पार्क विकास निधि से किए जाने के लिए  मुख्य वन्य प्राणी अभि रक्षक द्वारा निर्देश दिए गए हैं।बाघ की सर्चिंग के लिए 3 हाथी लगाए गए हैं। क्षेत्र में रात्रि गश्त घटना स्थल से लगे क्षेत्रों में निरंतर करने के निर्देश क्षेत्र संचालक द्वारा दिए गए हैं।

https;-DRDO ने कोविड-19 से लड़ने वाले टीमों के लिए सीम सीलिंग ग्लू के साथ जैविक सूट किया विकसित

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST