महासमुंद : जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा नमक की किल्लत संबंधी खबरों को देखते हुए आज बागबाहरा के दुकानों में आकस्मिक छापेमारी कार्रवाई की गई.
इस दौरान दुकानदारों के स्टाक का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान नमक की पर्याप्त स्टॉक पाया गया और दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वह सही कीमत पर नमक खरीदे और सही कीमत पर दुकानदार ग्राहकों को नमक की बिक्री करें। कुछ ही दिनों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से अमृत नमक का वितरण होगा। उन्होंने कहा कि बागबाहरा में नमक की कमी है और ना ही नमक को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत है.
यह भी पढ़े: नमक की कालाबाजारी करने वालों और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही: भूपेश बघेल
जिले में नमक का पर्याप्त स्टॉक है और बागबाहरा में नमक की रैक भी लगने वाली है। ऐसे में नमक की कमी है यह अफवाह मात्र है। अतः धैर्य रखें सही कीमत पर नमक खरीदें इसी तारतम्य में आज 2 वाहनों में डोनेशन ऑन व्हील के माध्यम से बागबाहरा में नमक जरूरतमंदों तक मुफ्त में पहुंचाई गई। यह इसलिए किया गया ताकि लोगों में यह संदेश जाएं कि नमक की किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है.
अधिक कीमत पर सामान बेचने वाले दुकानदारों, व्यापारियों पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण
सुनील कुमार जैन के निर्देश पर संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जिले में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर सभी आवश्यक सामग्री की उपलब्धता अधिकतम खुदरा मूल्य के भीतर आम जनता तक सुनिश्चित करने एवं नाप तौल में गड़बड़ी करने वाले दुकानदारों के यहां निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर सामान बेचने वाले दुकानदारों, व्यापारियों पर रोक लगाने के लिए औचक निरीक्षण किया गया.
इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने महासमुंद विकासखंड के पटेवा ,झलप ,छिंदौली, छिलपावन, तुमगांव सहित अन्य स्थानों पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नमक के अधिकतम कीमत पर विक्रय करने पर छिन्दौली के किराना दुकान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न संस्थानों को आम जनों को निर्धारित कीमत पर ही आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया.
नमक व अन्य खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी न हो,जिला प्रशासन का मैदानी अमला करेगा निरीक्षण