बलौदाबाजार-अब जिले के 18 कोरोना मरीजों का उपचार रायपुर में जारी है.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि एम्स रायपुर से इलाज़ के बाद बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का एक कोरोना मरीज़ आज रात डिस्चार्ज किया गया है.
मरीज़ सिमगा विकासखण्ड के ग्राम दरचुरा स्थित क्वारंटाइन सेन्टर में निवासरत था जिसे विगत 17 मई को पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इलाज़ के लिए रायपुर एम्स में भर्ती किया गया था.लगभग 9 दिन के इलाज के बाद वह ठीक हो गया है.इस प्रकार एक मरीज़ के ठीक होने के बाद जिले में 18 मरीज कोरोना के है.
http;-कोविड-19 की जांच के लिए ब्रिटेन में 20 मिनट में नतीजे देने वाली टेस्ट किट तैयार
ज्ञात हो कि 24 मई को जिले में कोरोना के 4 नये मामलों की पुष्टि हुई.इनमें से 3 बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम धाराशिव और 1 पलारी विकासखण्ड के ग्राम कोनारी से है.इन चार मामलों में एक महिला और 3 पुरुष शामिल हैं.महिला को एम्स रायपुर और 3 पुरुष मरीज़ों का माना रायपुर स्थित कोविड अस्पताल में इलाज जारी है.
मरीजो को रायपुर शिफ्ट किया गया है.सभी चारों मरीज़ अपने गांव के क्वारंटाइन सेण्टर में रह रहे थेसभी प्रवासी श्रेणी के मज़दूर हैं, जो कि अन्य राज्यों से कुछ दिन पूर्व ही वापस आये हैं.इनका विगत 18 मई को उनका सैंपल लिया गया था.जिले में अब तक कुल 19 मरीज़ कोरोना पॉजिटिव के प्रकरण दर्ज हो चुके हैं.सभी का उपचार रायपुर में चल रहा है.
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मिली जानकारी के मुताबिक़ राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर एम्स, रायपुर से 04 (कबीरधाम, गरियाबंद, बलौदाबाजार व बालोद) एवं कोविड अस्पताल अम्बिकापुर से सूरजपुर जिले का 01 कोरोना से पीड़ित मरीज को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए.इस प्रकार राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 220 सक्रिय मरीज हैं.
हमसे जुड़े:-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU