बलौदाबाजार 6 जून 2020/ जिला में आज 1 बजें तक 14 नये संक्रमित मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन ने किया है। आज मिले सभी 14 मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम धाराशिव के है।
सभी मरीज क्क्वारेंटाइन सेंटर के ही है। इनमें 4 बच्चे सहित अन्य 10 लोगों की उम्र 20 वर्ष से अधिक है। जिला प्रशासन द्वारा सभी को रायपुर ले जाने के स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस भेजी है जो मौके पर पहुंच गयी है। इन सभी का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा रहा है।
कोरोना पाॅजिटीव की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई की प्रारम्भ
लायसेंस बनवाने में समय सारणी किया गया परिवर्तन
बलौदाबाजार-6जून2020-जिला परिवहन कार्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा ने कोरोना वायरस के चलते लाइसेंस सम्बंधित टेस्ट एवं बायोमेट्रिक करने का नया समय निर्धारित किया गया हैं। अब यह समय ड्रायविंग लायसेंस के लिए सुबह 9 बजे से 11 बजें तक एवं लर्निंग लायसेंस के लिए दोहपर 12 बजें से 2 बजें तक टेस्ट एवं बायोमेट्रिक का कार्य किया जाएगा।
“एकल नागरिक डाटाबेस” बनाया जाएगा प्रदेश में
सभी जिलावासियों जो ड्रायविंग एवं लर्निंग लायसेंस के लिए आनलाईन आवेदन करने के पश्चात जिस दिन का स्लॉट दिया जाता है। वह उसी दिन ही कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित देवे। साथ ही कोरोना से बचाव सम्बंधित सभी नियम जैसे मास्क, रुमाल, गमछा, एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें। इन नियमों का पालन नही करने पर आवेदकों के आवेदक को ख़ारिज भी किया जा सकता है। अतः सभी अनिवार्य रूप से इन नियमों का पालन करें।
हमसे जुड़े;-