बंग समाज उत्थान समिति के बसंत पंचमी पर्व में शामिल हुए विधायक व् पालिकाध्यक्ष

महासमुंद-नगर के कौशिक कॉलोनी में गुरुवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बंग समाज उत्थान समिति द्वारा मॉ सरस्वती की भव्य पूजा अर्चना की गई। पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर शामिल हुए। विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा देश की आजादी में बंग समाज की महती भूमिका रही है। यहीं नहीं इस समाज द्वारा शहर में  काली पूजा का आयोजन किया जाता है। इसलिए समाज को असंगठित कहना अतिश्योक्ति होगी। इस दौरान विधायक चंद्राकर ने सामाजिक भवन के लिए 5 लाख की घोषणा की।

https;- पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी “वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र “लेने घर आएगे बैंक कर्मी

पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे लोग मिलकर ही एक अच्छे समाज का निर्माण करते हैं। इस बात का प्रमाण है कि बंग समाज के लोग कितने सहज और सरल व्यक्तितव के धनी होते हैं। किसी भी समाज की पहचान उसके द्वारा किए गए कार्य से होती है। इस मौके पर नपाध्यक्ष प्रकाश  चंद्राकर ने पेयजल व्यवस्था की बात कही। पश्चात विधायक एवं नपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से काली मंदिर और समाजिक भवन निर्माण का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सभापति संदीप घोष, पार्षद जगतराम महानंद, पंकज घोष, मृत्युंजय बोस, समीर चौधरी, अजय विश्वास, विजय पाल, विजय साव, विश्वनाथ महतो, रूपा दास, मौसमी घोष, सिवानी विश्वास, पूर्वी विश्वास, गीता बोस, संपा बोस, छाया समदर, शीला महतो अनुप चक्रवर्ती, शिल्पी घोष, झुमा बोस एवं मानसी चक्रवर्ती उपस्थित थे।

https;-36 हाईकोर्ट ने पीआरआरसी से जुड़े कथित घोटाले की CBI से जांच कराने के दिए आदेश

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST