प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन पर शोक प्रकट किया है।
अपने संवेदना संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि अजीत जोगी जी को जनता की सेवा करने की लालसा थी। इस जुनून के कारण उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी और एक राजनीतिक नेता के रूप में कड़ी मेहनत की। वह गरीबों, विशेष रूप से आदिवासी समुदायों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करते रहे।उनके निधन से उन्हें दुख पहुंचा है। शोक संतप्त परिवार को संवेदनाएं। ओम शांति।”
फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन
राज्यपाल ने दुःख व्यक्त किया
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.राज्यपाल ने कहा है कि जोगी ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश को अपना अतुलनीय योगदान दिया।
उनमें अटूट आत्मविश्वास, मजबूत इच्छाशक्ति और प्रखर नेतृत्व का गुण था। उनका जन्म सामान्य परिवार में हुआ, पर अपने निरंतर संघर्ष और मेहनत के बलबूते प्रशासक और राष्ट्रीय स्तर के राजनेता के रूप में वे स्थापित हुए। वे ऐसे प्रतिनिधि के रूप में जाने जाते थे, जो समाज के निर्धन और निचले तबके को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है। उनके देहावसान से देश और प्रदेश को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
राज्यपाल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निवास स्थान ‘सागौन बंगला’ में पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और स्वर्गीय जोगी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। राज्यपाल ने स्वर्गीय जोगी की पत्नी रेणु जोगी एवं पुत्र अमित जोगी से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की।
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU