प्रधानमंत्री आज वाराणसी के दौरे पर,12अरब रूपये के विकास कार्यो का उद्घाटन व् शिलान्‍यास करेंगे

पीएम मोदी 0206
फ़ाइल् फोटो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे वाराणसी का दौरा कार्यक्रम 430 बिस्तर वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन समेत 30 से ज्यादा परियोजनाओं को करेंगे देश को समर्पित, तीन ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली महाकाल एक्सप्रेस को भी दिखाएंगे हरी झंडी, श्री जगद्गुरु विश्वाराध्य गुरुकुल के शताब्दी समारोह में भी होंगे शामिल।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे जहां वे बारह अरब रूपये की विभिन्‍न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास करेंगे। इनमें काशी हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय में 4 सौ 30 बिस्‍तरों वाले सरकारी सुपर स्‍पेशलिटी अस्‍पताल और 74 बिस्‍तर वाला मनोरोगी अस्‍पताल शामिल है।

https;-आरपीएफ के सिपाही ने अपनी सुझबुझ से चलती ट्रेन से महिला यात्री की बचाई जान-देखे वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी श्रीजगदगुरू विश्‍वआराध्‍य गुरूकुल के शताब्‍दी समारोह के समापन समारोह में हिस्‍सा लेंगे। पीएम मोदी वीडियो लिंक के जरिए आईआरसीटीसी की महाकाल एक्‍सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन वाराणसी और इंदौर के बीच चलेगी और 3 ज्‍योतिर्लिंग तीर्थ स्‍थलों- वाराणसी, उज्‍जैन और ओमकारेश्‍वर को जोड़ेगी।इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ‘काशी एक रूप अनेक’ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों के कलाकारों और खरीददारों के साथ करेंगे चर्चा। श्री सिद्धांत सिखमणि ग्रंथ के 19 भाषाओं में अनूदित संस्‍करणों का भी विमोचन करेंगे ।

https;-मोबाइल पर लगातार बात करना पिता पर गुजरा नागवार,बेटी की कर दी हत्या

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST