महासमुंद-दुर्ग जिले के लीमतरा (चौरदा) ग्राम प्रदेश स्तरीय कोसरीया मरार पटेल समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन व शाकम्बरी महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसके तहत सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली गई उसके पश्चात अतिथियों एवम सामाजिक , पदाधिकारियों स्वागत-सत्कार किया गया.अतिथियों के मौजूदगी में विवाह के योग्य युवक-युवतीयो का बारी बारी परिचय दिया गया.
https;-मुंबई: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे क्रिकेट मैच आज वानखेड़े स्टेडियम में
https;-ऑस्ट्रेलियाः जंगलों में लगी भीषण आग पर काफी हद तक पाया गया नियंत्रण
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ शासन के लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री रूद्र गुरु, व दुर्ग लोक सभा छेत्र के सांसद विजय बघेल , भागवताचार्य निरंजन महाराज, कोसरिया मरार समाज प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र , सुनील पटेल , ब्रमहदेव पटेल, टी आर पटेल, पुरुषोत्तम पटेल,गयाप्रसाद पटेल, अमरसिंह पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल एवम सभी 36 नव निर्वाचित पार्षदों का शाल व बुके भेंट कर स्वागत किया गया।
https;-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मकान खरीदारों को गारंटी योजना की घोषणा की
https;-भारत का विदेशी मुद्रा भंडार उच्चतम स्तर 457 अरब 46 करोड़ 80 लाख अमरीकी डॉलर पर पहुंचा
उक्त कार्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले एवम माता सावित्री फूले की प्रतिमा का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया.इसके अलावा समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का स्वागत एवम प्रमाण पत्र दिया गया.सभी अतिथियों ने समाज को अपने ओर से हर संभव मदद करने की बात कही. लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री रूद्र गुरु ने समाज को 10 लाख देने की घोषणा किया गया.
https;-निगमों का बढ़ा वित्तीय अधिकार पहले दो केटेेगरी थी अब की गई तीन केटेगरी