प्रगतिशील छ०ग० सतनामी समाज ने राहत सामग्री एवं सीएम फंड में सहयोग दिया राशि

महासमुंद-प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज महासमुंद द्वारा जिलाध्यक्ष  एस आर बंजारे  के मार्गदर्शन में सामाजिक बंधुओ के सहयोग से जरुरत मंद परिवार को राशन सामग्री का वितरण 14अप्रेल को बाबा भीमराव अम्बेडकर जी जयंती परकिया गया.

समाज ने एसडीएम महासमुंद के अनुमति से  दिनेश बंजारे प्र्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रेखराज बघेल जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, लेखराज बंजारे  ब्लाक अध्यक्ष,विनोद बंजारे छात्र के द्वारा ग्रामपंचायत बरोंडाबाजार के सरपंच सचिव व जनपद पंचायत के अधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति में 20 पैकेट बरोडाबाजार जरुरतमंद परिवार को 20 पैकेट आश्रित ग्राम परसठ्ठी मेंं कुल 40 पैकेट प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए वितरण किया गया। सबसे पहले बरोंडा बाजार में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर  के प्रतिमा में माल्यार्पण कर स्मरण किया गया।

यह भी पढ़े;-महिला जन-धन खातें से कभी भी निकाल सकते है राशि ,हितग्राही हड़बड़ाये नही-

यह भी पढ़े;-खाद्य सामग्री का गबन: शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालकों के विरूद्व एफ.आई.आर. दर्ज

समाज द्वारा सीएम राहत फंड में महासमुंद से 11000/रुपए प्रदेश कार्यालय के माध्यम से प्रदेश कार्यालय द्वारा एक मुस्त राशि एक लाख की चेक दिया गया।साथ ही सरस्वती राइस मिल महासमुंद में फंसे हुए अन्य जिला के 28 विधुत ठेकेदार मजदूरों को भी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर ठेकेदार से निवेदन कर राशन सामग्री निरंतर उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त जानकारी  जिला मिडिया प्रभारी प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज महासमुंद के कुंजु रात्रे द्वारा दिया गया।

यह भी पढ़े;-कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन करने के निर्देश

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU