Home छत्तीसगढ़ महासमुंद हरा-भरा होगा महासमुंद अभियान के तहत पालिकाध्यक्ष व् पार्षदों ने रोपे पौधे

हरा-भरा होगा महासमुंद अभियान के तहत पालिकाध्यक्ष व् पार्षदों ने रोपे पौधे

पेड़ पौधों को सहज कर नहीं रखा गया, तो आने वाली पीढ़ी को खुले में सांस लेना मुश्किल

430610-1107980

महासमुंद. नगर पालिका अध्यक्ष, Municipal councilorसभापति एवं पार्षदों ने संजय कानन Sanjay Kanan से पौधरोपण अभियान की शुरुआत की. पालिका अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने विभिन्न प्रजाति के 250 पौधे लगाए.

जिला मुख्यालय में हरियाली के लिए शनिवार को दूसरे चरण के हरा-भरा होगा महासमुंद अभियान के तहत सुबह 9 बजे बागबाहरा रोड स्थित संजय कानन गार्डन में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर Prakash Chandrakar ने पौधे लगाकर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया.

35 किलोमीटर लम्बा राम वन गमन पथ में लगाये जाएंगे 27 हजार पौधे

इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने कहा मानव जीवन के लिए वृक्ष का होना जरूरी है. आज वातावरण का दूशित होना, मौसम में अप्रत्याशित रूप से बदलाव पेड़ों की कमी मुख्य कारण उन्होंने बताया है. उन्होंने कहा कि पौधा लगाना आसान है लेकिन उसकी देखरेख भी जरूरी है. पेड़ पौधों को सहज कर नहीं रखा गया, तो आने वाली पीढ़ी को खुले में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा.

पालिका अध्यक्ष सहित सभी ने औषधीय, फलदार और छायादार पौधे रोपित किए. इस अवसर पर उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर Vice President Krishna Chandrakar  सभापति राजेन्द्र चंद्राकर, मनीष शर्मा, संदीप घोष, माधवी सिक्का, पार्षद द्वय महेन्द्र जैन, मीना वर्मा, कमला बरिहा, उर्मिला साहू, रिंकू चंद्राकर, सीएमओ ए. के. हलधर, इंजीनियर अमन चंद्राकर, संतोष वर्मा, गोलू मदनकार, लालू यादव, संतोष यादव, कपिल साहू, विजय श्रीवास्तव, देवकुमार निर्मलकर, इंदर सिंह ठाकुर, अनिल कुमार झा, दिलीप चंद्राकर, गुमान सिंह ध्रुव सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे.

शनिवार के दिन किस राशी में क्या ख़ास है पढ़े अपना राशिफल

*** To Read More News, See At The End of The Page-
जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU