फिंगेश्वर से दीपक पोद्दार
फिंगेश्वर-राजिम रोड में सोमवार 18 मई को दोपहर 1 बजे चैत्रा मोड़ के पहले सडक के किनारे लगे पेड़ से टकराकर जाने से एक बाइक चालक की मौत हो गई.मोटरसायकल चालक के जेब से मिले आधार कार्ड पर युवक के परिजनों को खबर कर दिया गया है.
मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड पर योगेश निषाद पिता नारायन निषाद (40) ग्राम डूमरपाली(तुसदा) जिला महासमुंद लिखा है. इस मामले पर प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि घटना स्थल पर सड़क का मोड़ था.इसी मोड़ पर दो ट्रैक्टर जो धान के बोरो से लदा था वह सड़क किनारे खड़े था जिसमे से एक ट्रेक्टर का टायर पंचर हो गया था।
http;-मध्यप्रदेश व् उत्तरप्रदेश में हुए सडक हादसे में 29 प्रवासी मजदूर की मौत दर्जनों घायल

http;-पुरैना के तालाब में डूबने से एक 9 वर्षिय बालिका की मौत
इन दोनों ट्रेक्टर के कारण बाइक सवार जो तेज रफ़्तार से फिंगेश्वर की ओर से आ रहा था खड़े ट्रेक्टर को देखकर हड़बड़ा गया और ट्रेक्टर से बचने के लिए सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गया.तेज रफ्तार से टकराने के कारण बाइक बजाज प्लेटिनम मोटर सायकिल क्रमांक सी जी 06 बीबी-4275 के सामने के हिस्से की धजिया उड़ गई.
वही बाइक चालक के सर के सामने हिस्से में चोट लगने से युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई.सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुचकर लोगो की लगी भीड़ को हटाया एवम एम्बुलेन्स से शव को चीरघर भिजवाया.पुलिस ने मर्ग कायम कर खल्लारी थाना में परिजनों को सूचना भेजी है
घटना स्थल पर थाना प्रभारी बसंत बघेल आरक्षक रवि सिन्हा,नगरसैनिक निर्मलकर,पार्षद प्रतिनिधि किरण सोनी आदि लोग जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुच गए थे.
कोरोना के संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद जिले में 3 कंटेन्मेंट जोन घोषित
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU






































