Home छत्तीसगढ़ महासमुंद पेट्रोल-डीजल के दाम को कम करे केंद्र सरकार- डॉ रश्मि चन्द्राकर

पेट्रोल-डीजल के दाम को कम करे केंद्र सरकार- डॉ रश्मि चन्द्राकर

डॉ रश्मि chndraker_1806

महासमुंद : कोरोना महामारी के इस आपदा पर पेट्रोल डीजल के दामों को महँगा कर आमजनों के जेब में डाका डाला रही मोदी सरकार जब की इस वक़्त आमजनों को हर संभव राहत देने की जरूरत है। महासमुंद जिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष रश्मि चन्द्राकर ने कहा की कुछ दिन पूर्व मोदी सरकार ने रसोई गैसों के दामों में बढ़ोतरी कर गृहणियों को चिंता में डाल उनका किचन को महँगा कर दिया है।

पेट्रोल डीजल के दाम में तब वृद्धि किया गया जबकि कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत में लगभग 9% की गिरावट आई है इस पर भी देश की जनता को राहत पहुचाने के बजाय केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल महँगा कर अतिरिक्त बोझ डाल रही कोरोना महामारी के आपदा पर लाखों लोगो की आजीविका प्रभावित हुई है छोड़े बड़े व्यवसायो पर संकट मंडरा रहा है कोरोना महामारी पर आमजनों की आय रुक गई है।

जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार की न्याय योजना के तहत आज छत्तीसगढ़ के किसान खुश है आज किसान खेती-किसानी की तैयारी कर रहा इस समय किसानों को बडी राहत देने की जरूरत है परन्तु केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि से किसानों के अतरिक्त खर्च का बोझ उठाना पड़ेगा।

लॉक डाउन की वजह से आज आमजन गरीब, मध्यम वर्ग, मजदूर वर्ग के सामने सबसे बडी समस्या रोजगार है उनकी रोजगार उनके आर्थिक स्तिथि को मजबूत करने की पहल करनी चाहिए.पेट्रोल डीजल के महँगे होने से इसका प्रभाव हर क्षेत्र में पड़ेगा ट्रासपोटिंग महँगा होगा फल,सब्जियां,खाद्य सामने महँगी होगी जिसका खामियाजा सभी लोगो को भुगतना पड़ेगा.कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन की वजह से कई महीनों से व्यापार में गति नही आई है आर्थिक विकास रुक गया है इस पर केंद्र सरकार का फर्ज बनता है कि आमजनों को पेट्रोल डीजल और गैस के दामों पर राहत दे।

जुड़िये हमसे :-***

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU