Home खास खबर पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ को आत्‍मसमर्पण किये बिना अपील करने का अधिकार...

पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ को आत्‍मसमर्पण किये बिना अपील करने का अधिकार नहीं

पाकिस्‍तान की सुप्रीम कोर्ट ने निर्वासित पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ की उस याचिका को वापस कर दिया जिसमें उन्‍होंने एक विशेष ट्राब्‍यूनल द्वारा उन्‍हें मौत की सजा सुनाये जाने को चुनौती दी थी। अदालत ने कहा कि आत्‍मसमर्पण किये बिना उन्‍हें अपील करने का अधिकार नहीं होगा।

https;-राजपथ पर गणतंत्र दिवस पर झांकी के साथ सांस्कृतिक दल करेंगे ककसार नृत्य का प्रदर्शन-

दुबई में रह रहे 74 वर्षीय मुशर्रफ ने बृहस्‍पतिवार को उस आदेश को चुनौती दी थी जिसके तहत उन्‍हें देशद्रोह के आरोप में मृत्‍यदंड दिया गया था। मुशर्रफ के वकील बैरिस्‍टर सलमान सफदर ने पाक सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर करके विशेष अदालत के फैसले को रद्द करने की मांग की थी।अदालत ने याचिकाकर्ता को एक महीने का समय दिया है ताकि अपील दायर करने से पहले मुशर्रफ आत्‍मसमर्पण कर सकें।

https;-राज्य गीत ‘अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार‘ से  उकेरित वस्त्रों का कलेक्शन शुरू-

 

हमसे जुड़े;-