Home देश पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने...

पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की उम्मीद

Weather-System-in-India-
साभार: skymetweather.com

देश भर में बने मौसमी सिस्टम से पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की उम्मीद है। बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिमी मध्य भागों पर पहुँच गया है। यह पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा और गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र जल्द ही बन जाएगा।

दक्षिणी गुजरात और इससे सटे उत्तर-पूर्वी अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पहले की तरह ही बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के मध्य और इससे सटे हिस्सों पर दिखाई दे रहा है।पंजाब के पश्चिमी हिस्सों से बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है।

कोविड-19 मामले पर पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में स्थिति पर हुई समीक्षा बैठक

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम

बीते 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और गुजरात के पूर्वी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। केरल, आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, केरल, तटीय कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की उम्मीद है।

आंतरिक कर्नाटक, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। दक्षिणी राजस्थान, पंजाब, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं।

जुडीए हमसे :-***

 

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

देश अब नियंत्रण और निर्देश के दौर से निकलकर प्‍लग और प्‍ले के दौर में आ गया है-पीएम मोदी