गोवा के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रणब नंदा का दिल्ली में हृदय गति रुकने (cardiac arrest)से निधन हो गया.जानकारी के अनुसार उनका निधन शनिवार की सुबह हुई. प्रणब नंदा साल 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी(Indian Administrative Service Officer) थे. राज्य कैडर में रहते हुए गोवा, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली सहित कई स्थानों पर अपनी सेवाएं दीं। वह 2001 में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति (Deputation)पर खुफिया ब्यूरो, MHA में शामिल हो गए और हाल ही में कैडर में वापस शामिल होने तक तैनात रहे।
आईबी में अपने कार्यकाल(Tenure) के दौरान, उन्होंने भारत और विदेशों(India and abroad) में वीवीआईपी सुरक्षा को संभाला, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और मिजोरम राज्यों में काउंटर इंसर्जेंसी और उग्रवाद (Extremism)से निपटे थे.वे काबुल, अफगानिस्तान के दूतावास(Embassy) में तैनात थे, जहां उन्होंने भारतीयों और सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं की सुरक्षा को संभाला था.