सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में अदालत ने पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई, खशोगी की हत्या पिछले साल तुर्की में स्थित सऊदी अरब के दूतावास में कर दी गई थी.
सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में पांच लोगों को मृत्युदंड सुनाया गया लेकिन इस संबंध में आरोपी दो जानी मानी हस्तियों को दोषमुक्त करार दिया गया। सऊदी अरब के लोक अभियोजक ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अभियोजक ने एक बयान में कहा, ‘‘अदालत ने हत्या में प्रत्यक्ष रूप से शामिल पांच लोगों को मृत्युदंड सुनाया।’’ सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी अमेरिका में रहते थे और वॉशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार थे. खशोगी की हत्या पिछले साल तुर्की में स्थित सऊदी अरब के दूतावास में कर दी गई थी.
दो अलग-अलग जगहों में 480 क्विंटल अवैध धान व वाहन किया गया जप्त https://t.co/QuqlBQbp1I via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 24, 2019
देश के उत्तरी भागों में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित https://t.co/O6GYA1DiFg via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 23, 2019