महासमुंद-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता हैंडबाल पुरुष वर्ग में वाराणसी (उत्तरप्रदेश) में आयोजित प्रतियोगिता में पंड़ित रविशंकर विश्वविद्यालय की टीम ने गोरखपुर विश्वविद्यालय को 11 गोल से हराया,जिसमे स्कोर रहा 37-26 और सवार्धिक गोल मनीष चन्द्राकर 16 कौनेन अहमद 10 शीनू तिवारी 6 गोल किया.
https;-छत्तीसगढ़ के किसानों से नेकॉफ खरीदेगा मक्का : राज्य के कृषि मंडियों में होगी मक्का खरीदी
मैच में सभी खिलाडी आशीष कुशवाह धनंजय चेलक सुभम कोनेन ,सागर, त्रिवेन्द , अमन ,डोमेंद देवेंद्र रोशन किशोर यसवंत राजेन्द्र ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अखिल भारतीय आल इंडिया विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में क्वालीफाई कर लिया जिसमे मैनेजर देवनारायण कोच कपिल पेंदरिया के नेतृत्व में भाग लिया.इस उपलपब्धि मे विश्व विद्यालय के क्रीड़ा डायरेक्टर विपिन शर्मा , महासमुंद विधायक विनोद चन्द्राकर ,रविन्द्र मिश्रा ,इमरान अली हैंड बाल कोच तथा सुनील भोई, राजेश शर्मा. प्रमेश खरे आदि ने बधाई दी है.
https;-एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट: ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत के साथ किया प्रतियोगिता का आगाज़
हमसे जुड़े ;-