न्यूयार्क में कोरोना पीड़ितों के इलाज में जुटीं है धावक मिल्खा सिंह की बेटी मोना सिंह

महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह की बेटी और मशहूर गोल्फर जीव मिल्खा सिंह की बड़ी बहन इन दिनों न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में कोराना वायरस पीड़ितों के उपचार में जुटी हैं.मोना मिल्खा सिंह न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन हॉस्पिटल सेंटर में डॉक्टर हैं. वह कोरोना के आपात मरीजों का इलाज कर रही हैं. अमेरिका में अभी तक इस महामारी से 40,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़े;-15 लाख किसानों को मिलेंगे फसल बीमा के 2990 करोड़ अगले सप्ताह तक -मुख्यमंत्री चौहान

चार बार के यूरोपीय टूर चैम्पियन जीव ने कहा, ‘‘वह न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन अस्पताल में आपात कक्ष डॉक्टर हैं. जब भी कोरोना के लक्षण वाला कोई मरीज आता है, तो उसे उपचार करना होता है.’’उन्होंने कहा, ‘‘वह पहले मरीज की जांच करती हैं, जिसके बाद उन्हें पृथकवास के लिए विशेष वार्ड में भेजा जाता है.’’

यह भी पढ़े;-वितरकों, रिटेल फ्रैंचाइजी के 25,000 कर्मचारियों को अप्रैल का वेतन देगी : एयरटेल

54 वर्ष की मोना ने पटियाला से एमबीबीएस किया और नब्बे के दशक में अमेरिका में बस गईं.जीव ने कहा, ‘‘मुझे उस पर गर्व है. वह हर रोज मैराथन दौड़ रही है. वह हफ्ते में पांच दिन काम करती है. कभी दिन में, कभी रात में और बारह-बारह घंटे.’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसे लेकर चिंतित हूं. लोगों का इलाज करते समय कुछ भी हो सकता है. हम उससे रोज बात करते हैं. मम्मी-पापा भी रोज उससे बात करते हैं. मैं उसे सकारात्मक रहने और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कहता हूं.’’

यह भी पढ़े;अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के हमलों में सुरक्षाबलों के 29 सदस्यों की मौत

उन्होंने कोरोना के खिलाफ मोर्चे पर काम में लगे कर्मवीरों का सम्मान करने की अपील की. भारत में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमलों की घटनाएं सामने आई हैं.उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश के हर नागरिक से अपील करना चाहता हूं कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे लोगों का सम्मान करें. चाहे वह डॉक्टर हो, पुलिस या फिर सफाईकर्मी. उनका सम्मान करना चाहिए और उनकी चिंता करनी चाहिए.’’

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU