Home खास खबर नीलांशी ने बालो के लिए बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड 5 फुट 7...

नीलांशी ने बालो के लिए बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड 5 फुट 7 इंच का

साभारANI

गुजरात के अरावली की रहने वाली 17 साल की नीलांशी पटेल ने 190 सेमी बालों के साथ ‘सबसे लंबे बालों वाली किशोरी’ श्रेणी में अपना ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2018 में, उसके बालों को 170.5 सेमी ( लंबाई 5 फुट 7 इंच )मापा गया था इस बारे में नीलांशी कहती है कि “मैं जहां भी जाती हूं, लोग मेरे साथ सेल्फी क्लिक करना चाहते हैं। मैं एक सेलिब्रिटी की तरह महसूस करती हूं,”

https;-51वीं के-नाईन वज्र होवित्‍जर तोप राष्‍ट्र को समर्पित

https;-मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए अंतरिक्ष यात्रियों का प्रशिक्षण इसी माह से होगा शुरू

नीलांशी का कहना है कि ’10 साल पहले उन्होंने हेयरकट करवाया था, इस कारण उसे  काफी बुरा लगा  था और उसने  फैसला किया इसके बाद से मैं कभी भी बाल नहीं कटवाउंगी उसने आगे बताया कि बालों को कंघी करने और चोटी बनाने में  मां मदद करती हैं और हफ्ते में वो सिर्फ एक बार बालों में शैम्पू करती हैं.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने नीलांशी पटेल का एक वीडियो भी जारी किया है. लोग सोचते हैं कि लंबे बालों की वजह से मुझे परेशानी होती होगी, लेकिन ऐसा नहीं है मैं इनके साथ स्पोर्ट भी खेलती हूं और अपनी जिंदगी आराम से जीती हूं. ये मेरे बाल मेरे लिए लकी चार्म है.

https;इंडोनेशिया मास्‍टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में पी.वी.सिंधु पहुंची महिला सिंग्‍लस के दूसरे दौर में

https;-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, हुए 20 लोग घायल

https;-भारतीय पहलवान सुनील कुमार रोम में कुश्ती रैंकिंग श्रृंखला के पहुंचे फाइनल में

https;-एनपीआर में नहीं दिखाना होगा कोई दस्तावेज

हमसे जुड़े ;-