निर्भया कांड-दोषी विनय शर्मा की याचिका खारिज,विश्वास है कि 3 मार्च को होगी फांसी-आशा देवी

साभार ANI

निर्भया कांड के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषी विनय शर्मा की याचिका को खारिज कर दिया, उसे उच्च स्तरीय चिकित्सा प्रदान करने के लिए निर्देश देने की मांग की।तर्कों के निष्कर्ष के बाद दिल्ली कोर्ट ने मृत्युदंड के दोषी विनय में से एक के आवेदन पर आदेश सुरक्षित रखा था.यह याचिका खारिज होने के बाद आशा देवी, 2012 दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले की पीड़िता की माँ ने कहा कि यह निष्पादन में देरी के लिए एक रणनीति थी। दोषी अदालत को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने लगभग सभी कानूनी उपायों को समाप्त कर दिया है और मुझे विश्वास है कि उन्हें 3 मार्च को फांसी दी जाएगी।

https;-चौक-चौराहों पर लगे महापुरुषों की प्रतिमाओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-प्रकाश

निर्भया केस मामले आज सरकारी वकील इरफान अहमद ने कोर्ट को बताया कि’दोषी विनय शर्मा ने अपनी मां और उनके वकील को हाल ही में दो फोन कॉल किए, तो उनका वकील क्यों दावा कर रहा है कि वह अपनी मां को भी पहचानने की स्थिति में नहीं है?’ लोक अभियोजक इरफान अहमद ने आगे कहा कि दोषी विनय शर्मा की मानसिक अस्थिरता का कोई मेडिकल इतिहास नहीं है जैसा कि दोषी के वकील एपी सिंह ने दावा किया है। तर्कों के निष्कर्ष के बाद दिल्ली कोर्ट ने मृत्युदंड के दोषी विनय में से एक के आवेदन पर आदेश सुरक्षित रखा है

https;-भारत के साथ पहले क्रिकेट टैस्‍ट मैच के दूसरे दिन न्‍यूजीलैंड के 5 विकेट पर 216 रन

ज्ञात हो कि विगत दिनों निर्भया केस मामले के दोषी विनय शर्मा ने खुद अपना सिर दीवार पर पटक दिया था जिससे वह घायल हो गया जिसे तुरंत डॉक्टरों के पास के जाया गया. इस मामले पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज भी पेश किया है.तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने मृत्युदंड निर्भया कांड के एक आरोपी विनय शर्मा के आवेदन पर दिल्ली की अदालत में संबंधित रिपोर्ट दायर की है। 

https;-प्रधानमंत्री ने विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए न्यायपालिका की प्रशंसा की

 वही इस मामले में मौत की सजा पाने वाले दोषियों में से एक पवन गुप्ता ने जेल में बंद अपने कानूनी सलाहकार रवि काजी से मिलने से इनकार कर दिया है। ताजा मौत के वारंट के बाद पवन गुप्ता के पास लंबित कानूनी उपायों के दाखिल होने से संबंधित कोई और उपाय नहीं है.

https;-तीन दिवसीय ‘ऑर्गेनिक फूड फेस्टिवल’ की हुई शुरुआत,180 महिला उद्यमियों ने लिया हिस्सा

 

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST