बलौदाबाजार-नगर सेना की बलौदाबाजार-भाटापारा ईकाई ने आज बरसात में संभावित बाढ़ आपदा से बचाव कार्य का पूर्वाभ्यास किया। जिला कमाण्डेण्ट नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नगर सेना के जवानों ने पलारी के बालसमुन्द तालाब में पूर्वाभ्यास किया।
जिले में महानदी, शिवनाथ, जोंक सहित अनेक नदियां प्रवाहित होती हैं। अति वृष्टि के हालात होने पर सैकड़ों लोग हर साल नदी की धारा के बीच फंस जाते हैं। नगर सेना के जवानों द्वारा उन्हंे सकुशल बचाया जाता है। नगर सेना के जिला कमाण्डेण्ट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर सेना महानिदेशक के आदेशानुसार बचाव कार्य की रिहर्सल जिले में शुरू कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ पुरुष सीनियर हैंडबाल टीम के लिए मनीष चंद्राकर का चयन
इस कड़ी में बालसमुंद तालाब में आयोजित प्रथम पूर्वाभ्यास में नगर सेना के 15 जवानों ने हिस्सा लिया। इसमें एक रबर बोट एवं ओबीएम मशीन युक्त एल्यूमिनीयम बोट के साथ माॅक ड्रिल किया गया। लगभग एक घण्टे भर तक जवानों विभिन्न प्रकार की कलाबाजियां दिखाते हुये मशीनों एंव उपकरणों का परीक्षण किया गया। सभी उपकरण एवं मशीन सही एवं कार्यशील हालात में पाये गये। तालाब में मौजूद एवं पूर्वाभ्यास देख रहे ग्रामीणों को बाढ़ आपदा की जानकारी एवं इससे निपटने के तौर-तरीकों की जानकारी दी गई।
कमाण्डेण्ट सिंह ने बताया कि आपदा बचाव दल बाढ़ के साथ-साथ आगजनी, चक्रवात, भूकम्प जैसे प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदा से निपटने में सक्षम हैं। उन्हांेने यह भी बताया कि वर्ष 2018 में नगर सेना की बचाव दल ने 95 बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालकर लोगों की जीवन रक्षा की थी। ये सभी महानदी के किनारे ग्राम अमेठी, रीवासरार, टेमरी एवं सुनसुनियां गांव में बाढ़ में फंसे हुये थे। आज के पूर्वाभ्यास में नगर सेना के जवान जीवनलाल कन्नौजे, जोधनलाल साहू, रमन सिन्हा, विश्वनाथ जायसवाल, शिखर प्रधान, जितेन्द्र कुर्रे, शीतल यादव आदि जवान शामिल होकर पूर्वाभ्यास किया।
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU