महासमुंद-नगर में आवारा, बेलगाम घुम रहे सुअरों से आमजन परेशान है. नागरिकों की शिकायतों के बाद अब नगर पालिका ने नगरीय क्षेत्र में घुम रहे सुअरों को हटाने के लिए मुहिम प्रारंभ करने का निर्णय लिया है. मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमेश जायसवाल ने बताया कि सुअर मालिकों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर नगरीय क्षेत्र से सुअर हटाने के निर्देश दिए है. साथ ही नोटिस में चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन में सुअर मालिक सुअर को अन्यंत्र नहीं भिजवाते हैं तो अन्य निकायों से कर्मचारियों को बुलाकर नगर में घुम रहे सुअरों को पकड़ेगी. जिसके लिए लगने वाले व्यय की वसूली भी सुअर के मालिकों से की जाएगी,साथ ही पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी.
ज्ञात हो कि इसी मामले को लेकर कल नगर के नागरिक बीपी बिसाई ने नगरपालिका के सामने अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे इस संबंध में बिसाई का कहना है कि नगर पालिका शहर में स्वच्छता अभियान चला रही है पर वहीं सूअर नालियों के कचरे व् अन्य जगहों पर पड़े कचरों को बिखेर रहे हैं इससे गंदगी हो रही है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण जिला अस्पताल में भी देखा जा सकता है मरीज के परिजन जहां पर बर्तन साफ करते हैं वहीं पर सूअर भी आ जाते और उनको परेशान करते हैं.पालिका को कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन कार्यवाही नहीं की गई इसलिए यह कदम उठाना पड़ा.