मध्य प्रदेश में सिंगरौली के पास कोयलावाली मालगाड़ी रविवार तड़के आपस में टकरा गईं। इस हादसे में इंजन ड्राइवरों की दबे होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक़ एक मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी, जबकि दूसरी खाली मालगाड़ी लौट रही थी। दोनों आपस में टकरा गए जिससे इंजन का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया कर्मचारी अंदर ही फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर सीआईएसएफ, एसडीएम और पुलिस भी पहुंच गई।
प्रधानमंत्री ने चित्रकूट से दस हजार कृषि उत्पादक संगठनों की शुरुआत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है ताकि उनकी फसल को बेहतर बाजार मूल्य मिले। आज उत्तर प्रदेश में चित्रकूट में 10 हजार किसान उत्पाद संगठनों की शुरूआत करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक ब्लाक में यह संगठन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार देश के सौ पिछड़े और जनजातीय जिलों में इन संगठनों को पहले स्थापित करेगी।
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
उत्तर भारत में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई https://t.co/K4OGj8Eu3o via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 1, 2020