देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,393 हो गई है, जिसमें 16,454 सक्रिय हैं, 4258 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
यह भी पढ़े;–“कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया व् स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज” के लिए 15,000 करोड़ स्वीकृत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 681 हो गई और संक्रमण के मामले 21,393 पर पहुंच गए। मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 के 16,454 मरीजों का इलाज चल रहा है, 4,258 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक मरीज दूसरे देश चला गया।
संक्रमण के कुल मामलों में से 77 लोग विदेशी हैं। मंगलवार शाम से कुल 37 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 19 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 13 की गुजरात में, तीन की पश्चिम बंगाल में तथा तमिलनाडु और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
संक्रमण के कारण देश में कुल 681 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के सर्वाधिक 5,652 मामले महाराष्ट्र में, 2,407 मामले गुजरात में, 2,248 मामले दिल्ली में, 1,890 मामले राजस्थान में, 1,629 मामले तमिलनाडु में और 1,592 मामले मध्य प्रदेश में हैं।
यह भी पढ़े;-गोवा के बाद मणिपुर कोरोना मुक्त होने वाला बना दूसरा राज्य बना
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
कस्टम मिलिंग के कार्य मे लापरवाही बरतने वाले छह राईस मिलरो को कारण बताओ नोटिस जारी https://t.co/O1rwW22hFw via @https://mobile.twitter.com/DNS11502659
— DNS (@DNS11502659) April 22, 2020