Home खास खबर दृष्टिहीन तपस्विनी ने ओडिशा लोक सेवा आयोग की परीक्षा में रचा इतिहास

दृष्टिहीन तपस्विनी ने ओडिशा लोक सेवा आयोग की परीक्षा में रचा इतिहास

साभार ANI

ओडिशा: भुवनेश्वर की एक दृष्टिहीन लड़की तपस्विनी दास ने 161 वीं रैंक हासिल करते हुए ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) 2018 की परीक्षा पास कर ली है. वह इस चयन पर कहती हैं कि “मैं इसे एक सफलता के रूप में नहीं देखती, मैं इसे अपनी जीत के रूप में देखती हूं. मैं इसे सफलता की राह में अपना पहला कदम मानती हूं।”

https;-महासमुंद में मेडिकल काॅलेज के लिए राज्य शासन से मिली अनुमति-

तपस्विनी दास ने बताया कि जब मैं 7 साल की थी, तब मुझे सिर दर्द होने लगा था और मेरी आँखों की रोशनी धीरे-धीरे कम होने लगी थीइलाज के लिए मेरा परिवार मुझे डॉक्टर के पास ले गया, जिस पर डाक्टरों ने हमें बताया कि आँख की एक लाइलाज बीमारी के चलते मैंने बाईं आंख में दृष्टि खो दी है और दाएं में आंशिक दृष्टि थी पर एक आँख पर अधिक दबाव के कारण दाहिनी आंख के की रौशनी भी कम हो गई एक समय के बाद मैंने अपनी पूर्ण दृष्टि खो दी.